Home जानिए बताइये भारत के कोनसे राजघराने के पास सबसे ज्यादा दौलत के भंडार...

बताइये भारत के कोनसे राजघराने के पास सबसे ज्यादा दौलत के भंडार भरे हुए है ?

0

भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था सोने की चिड़िया कहे जाने वाले इस देश को कई लुटेरों ने लुटा भी है लेकिन आज भी कई राजघराने है जो पूरी दुनिया में मशहूर है और उसके पास आज भी बेशुमार दौलत है।

ये राजघराने भारत की पूरी दुनिया में साख बनाये हुए है आज हम आपको बताते है की कोनसा राखघरना सबसे ज्यादा दौलतमंद है।

1 ग्वालियर का सिंधिया परिवार ग्वालियर का सिंधिया परिवार रॉयल फेमिली मानी जाती है ये एक अरबपति राजघराना और राजशाही परिवार है कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजयमंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस रॉयल फेमिली से आते है एक आरटीआई में खुलासा हुआ था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 24 करोड़ रुपये के गहने हैं जो उन्हें पुश्तैनी रुप में मिले हैं और सिंधिया फैमिली के पास 25 से ज्यादा कंपनियों के शेयर हैं।

2 राजस्थान का मेवाड़ घराना:मेवाड़ देश के सर्वोत्तम राजाओ में से एक महाराणा प्रताप की नगरी है वर्तमान में राजस्थान के मेवाड़ राजघराने के प्रमुख संरक्षक हैं अरविंद सिंह है बता दे की अरविन्द सिंह महंगी और बड़ी गाड़ियों के बेहद ही शौकीन है उनका मेवाड़ के राजघराने का राजस्थान में एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स नाम का होटल बिजनेस है और अरविंद सिंह मेवाड़ इस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं महंगी गाड़ियो का शौक रखने वाले अरविंद के पास कई लक्ज़री गाड़ियां है इसके आलावा उनके पास कई रोल्स रॉयल्स गाड़िया है जिनकी कीमत करोड़ो में है उनका ये शोक उनके राजशाही ठाटबाट को बखूबी बयान करता है।

3 बड़ोदा का रॉयल परिवार:बड़ोदा का रॉयल परिवार वाकई में काफी रॉयल ही लम्बी कारो से लेकर बड़े महलो तक परिवार का ताल्लुक है बड़ोदा राजशाही परिवार के मौजूदा प्रमुख समरजीत सिंह गायकवाड़ है इनका रियल एस्टेट का बहुत बड़ा काम है व्यापार के मामले में इन्हे अरबपति माना जाता है इनके पास पुरे विश्व में प्रसिद्ध 600 एकड़ क्षेत्र में फैला महल है जिसमे 187 कमरे है।

4 जोधपुर का राजशाही परिवार :देश के सबसे मशहूर और अमीर शाही परिवारों में से एक है जिनके पास अरबो की सम्पति इस फेमिली के मौजूदा मुखिया गज सिंह के पास उम्मीद भवन नाम से दुनिया का सबसे बड़ा निजी घर है जिसमे करीब 347 कमरे हैं उम्मीद भवन के एक हिस्से को होटल के रुप में तब्दील कर दिया गया है जिसे मैनेज करने के लिए प्रसिद्ध ताज ग्रुप के साथ जोधपुर की रॉयल फैमिली ने करार किया हैइस फेमिली के पास उम्मीद भवन के आलावा कुछ और शानदार किले भी है।