Home जानिए क्या आपको पता है आजकल के स्मार्टफोंस में क्यों आती है नॉन...

क्या आपको पता है आजकल के स्मार्टफोंस में क्यों आती है नॉन रिमूवेबल बैटरी,जाने आप भी !

0

आजकल के स्मार्टफोंस में क्यों आती है नॉन रिमूवेबल बैटरी।

आज इस आर्टिकल में हम आपको स्मार्टफोंस के बारे में बताने जा रहे हैं आजकल के स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी आती है आखिर नॉन रिमूवेबल बैटरी आने का कारण क्या है।

कुछ भारतीय लोगों ने इसे मजाक में भी बताया कि ताकि लोग बैटरी के नीचे कागज का टुकड़ा ना लगा सके या फिर बैटरी के पास वह कोई अन्य सीम या मेमोरी कार्ड ना छुपा कर रख सके यह सब तो हो गई मजाक की बातें।

अब आते हैं इसके मुख्य पॉइंट पर आखिर आजकल के स्मार्टफोंस में नोट रिमूवल बैटरी क्यों आती है ताकि उनका डिजाइन अच्छा रह सके और वह एकदम स्लिम और पतले रह सके।

इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि आजकल के स्मार्टफोन वाटरप्रूफ आते हैं इसीलिए स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी भी आती है।

इस प्रकार से आजकल के नए स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी आती है।