Home खेल 14 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में हर फ्रेंचाइजी का होगा...

14 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में हर फ्रेंचाइजी का होगा चहेता, जाने क्या है खासियत…

0

इस समय तो पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की नीलामी पर टिकी हुई है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होने जा रही है। जिसमें शॉर्ट लिस्टेड खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त होने जा रही है। आईपीएल की नीलामी में देश-विदेश के करीब 300 से ज्यादा खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान के 14 साल का ये लड़का है ऑक्शन में शामिल

इन खिलाड़ियों में कई अलग-अलग कैटेगरी के खिलाड़ी मौजूद हैं। कई खिलाड़ी तो बहुत ही उम्रदराज हैं तो कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो काफी युवा हैं। युवा खिलाड़ियों की बात आते ही इसमें एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जिनकी उम्र महज 14 साल है।

जी हां… ऑक्शन में शोर्ट लिस्टेड किए गए खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के 14 साल के खिलाड़ी को शामिल किया गया है। नूर अली लकनवाल नाम के युवा स्पिन गेंदबाज को ऑक्शन में तो जगह मिली है साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस खिलाड़ी को किसी टीम के लिए मौका भी मिल सकता है।

नूर अली अहमद बन सकते हैं आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी

नीलामी के लिए तो नूर अली अहमद लकनवाल ने जगह बना ली है। अब 14 साल और 344 दिन के इस युवा खिलाड़ी पर बोली लगने से वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन सकते हैं। वैसे नूर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कुछ ऐसा दिखाया भी है।

रिपोर्ट की माने तो नूर अली अहमद के बारें में खबरें आ रही हैं कि उन्हें आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने ट्रॉयल के लिए बुलाया है। अगर सबकुछ सही रहा तो हो सकता है कि राजस्थान रॉयल्स ट्रायल्स के प्रदर्शन के आधार पर नूर अली को ऑक्शन में अपने पाले में करने की कोशिश करें।

आईपीएल इतिहास की बात करें तो सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पिछले साल आरसीबी के लिए खेले प्रयास रे बर्मन के नाम है। जिन्होंने 16 साल और 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

नूर अली का अफगान अंडर-19 टीम के लिए रहा है शानदार प्रदर्शन

नूर अली की बात करें तो वो अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम के लिए खेलने उतर चुके हैं। जो एक चाइनामैन स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले ही महीनों एशिया कप अंडर-19 में खेले थे जहां उन्होंने 8 विकेट हासिल कर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। नूर को पहली बार अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान रईस अहमदजई ने देखा जिसको लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी।

अहमदजई ने कहा कि ‘ मैंने उन्हें पहली बार अंडर-19 ट्रायल्स के दौरान देखा था। जब मैं अंडर-19 का मुख्य कोच बन गया तो मैंने उन्हें चुना और उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उनकी गेंदबाजी से बहुत ही प्रभावित हूं।’