Home जानिए तेंदुआ और कुत्ता भिड़े आदि रात को एक दूसरे से ,इस दिल...

तेंदुआ और कुत्ता भिड़े आदि रात को एक दूसरे से ,इस दिल दहला देने वाली फाइट में किसकी हुयी जीत ?

0

तेंदुआ तो आदतनशिकारी है लेकिन कई बार शिकार से मिलने वाली चुनौती शिकारी को अपना मन बदलने पर मजबूर कर देती है रात के अंधेरे में एक तेंदुए और कुत्ते के बीच फाइटका वीडियो सामने आया जिसे शुरुआत में देखकर हर कोई यही सोचा होगा कि कुत्ते ने तेंदुए का शिकार कर लिया होगा।

लेकिन ऐसा नहीं होता यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदाअपने ट्विटर अकाउंट से मुंबई के पूर्वी अंधेरी इलाके का इलाके से शेयर किया है इसमें एक तेंदुआ देर रात आबादी वाले क्षेत्र में घुस जाता है वहां एक घर के बाहर बैठे कुत्ते को दबोच लेता है और घसीटते हुए उसे खुले में बाहर ले आते हैं।

39 मिनट के इसवीडियो में तेंदुआ कुत्ते पर हावी रहता है तेंदुए की गिरफ्त में आया कुत्ता उसकी पकड़ से खुद को आजाद करने की कोशिश करता है लेकिन नाकाम होता है आप इस वीडियो में दोनों की फाइट देख सकते हैं कि किस तरह कुत्ता अपने आप को तेंदुए से बचाने में कामयाब होता है।