Home जानिए कमाई और लोकप्रियता के मामले में नंबर 1 हैं विराट कोहली, कई...

कमाई और लोकप्रियता के मामले में नंबर 1 हैं विराट कोहली, कई दिग्गजों को पछाड़ा…

0

क्रिकेट के मैदान पर तलहका मचाने वाले विराट कोहली ने इस साल कमाई और लोकप्रियता के मामले में दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन की ओर भारत के 100 हस्तियों की जो सूची तैयार की गई है उसमें विराट कोहली टॉप पर मौजूद हैं।

इस लिस्ट में तीन साल से सलमान ख़ान टॉप पर थे पर अब विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ा है। 2019 की सूची अक्टूबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के बीच हुई कमाई व प्रसिद्धि के आकलन के आधार पर तैयार की गई है । सूची में प्रमुख रूप से पेशे व विज्ञापनों से हुई कमाई और लोकप्रियता को शामिल किया गया है।

फोर्ब्स ने जो लिस्ट जारी की है उसमें 257.72 करोड़ रूपए की कमाई के साथ कोहली को सबसे ऊपर रखा है।वहीं दूसरे नंबर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार है जिनकी कमाई 293 करोड़ रूपए रही । लोकप्रियता के मामले में भी अक्षय कुमार विराट से दूसरे स्थान पर हैं।

वहीं इस लिस्ट में 229.25 करोड़ रूपए की कमाई के साथ सलमान ख़ान इस बार तीसरे नंबरपर पहुंच गए हैं अभिताब बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर परहैं और उनकी कमाई 239.25(बच्चन) और 135.93( धोनी) करोड है।इसी लिस्ट में छठे स्थान पर शाहरुख़ ख़ान (124.38 करोड़ रूपए ) और सातवें स्थान पर रणवरी सिंह (118.2) हैं। आठवें स्थान पर आलिया भट्ट हैं जिनकी कमाई 59.21 करोड़ रूपए रही है, वहीं नौवें स्थान पर तेंदुलकर 76.96 करोड़ और दसवें स्थान पर दीपिका पदुकोण हैं जिनकी कमाई 48 करोड़ रूपए है, इसके अलावा 100 की लिस्ट में और कई बड़ी हस्तियां के नाम शामिल हैं।