Home जानिए इस वजह से आती है मुंह से बदबू, यदि आपके मुंह से...

इस वजह से आती है मुंह से बदबू, यदि आपके मुंह से भी आती है बदबू तो जरूर पढ़ें ये खबर…

0

दोस्तों मुंह से बदबू आने पर कोई भी आपके साथ बैठना और बात करना पसंद नहीं करेगा। यह ऐसी स्थिति होती है जिससे आपको बार-बार शर्मिंदा होना पड़ता है। हालांकि इसके लिए आपके खानपान के अलावा कुछ बीमारियां भी जिम्‍मेदार होती हैं। लेकिन यह कोई गंभीर समस्‍या नहीं है। आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

मुंह की दुर्गंध आपको कहीं भी शर्मिंदा कर सकती है। भले ही आपका व्‍यक्तित्‍व और आपके कपड़े उच्‍च कोटि के हों। लेकिन अगर आपकी सांसों से बदबू आ रही है तो यह आपके सारे किये-कराये पर पानी फेर सकती है।

आपके मुंह से दुर्गंध आने के कारण-

1. पाचन क्रिया सही न होने से मुंह से बदबू आती है। दरअसल आप जो खाते हैं। उसका रस आपकी अंतड़ियों में सड़ने लगता है। और मुंह से बदबू आने लगती है।

2. कब्ज के कारण भी मुंह से बदबू आती है।

3. यदि पेट में कोई घाव या फोड़ा हो तो भी बदबू आती है।

4. मीट शराब के सेवन के बाद भी मुंह से बदबू आती है।

5. दांतों में सड़न, पायरिया या अन्य रोग जो दांतो में है उससे मुंह में बदबू होती है।