Home खेल डेब्यू मैच में धोनी से हुई थी बड़ी गलती, खत्म भी हो...

डेब्यू मैच में धोनी से हुई थी बड़ी गलती, खत्म भी हो सकता था करियर…

0

महेंद्र सिंह धोनी के आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल हो गए हैं उन्होंने 23 दिसंबर 2004 को टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू किया था। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं पर धोनी डेब्यू मुकाबले में बड़ी गलती कर बैठे थे।

महेंद्र सिंह धोनी बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे के पहले ही मुकाबले में रन आउट हो गए थे। धोनी मैच में ऐसे वक्त में उतरे जब टीम को उनकी बेहद जरूरत थी पर लेकिन जैसे ही उन्होंने पहली गेंद पर सामना किया वह तेजी से रन के लिए दौड़े और रन आउट हो गए इसके बाद पूरे मैदान पर सन्नाटा पसरा गया था।

उस वक्त मुकाबले में धोनी से यहां बड़ी गलती होती है क्योंकि वह दूसरे छोर पर मौजूद मोहम्मद कैफ को देखे बिना रन के लिए दौड़ लगा देते हैं और ऐसे में कैफ ने रन लेने से मना करते हैं पर यहां धोनी की वापसी क्रीज पर नहीं हो पाती है और वह रन आउट हो जाते हैं।

धोनी ने अपने डेब्यू मैच में ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन किया था।हालांकि धोनी को जैसे ही अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला तो उन्होंने पांचवें वनडे में विशाखापट्टनम में 123 गेंदों में 148 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया । बड़े- बड़े बालों का यह खिलाड़ी उसके बाद कभी नहीं रूका और अपनी टीम के लिए तूफानी प्रदर्शन करता रहा ।

धोनी के वनडे करियर की बात कीजाए तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 350 वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें 50.57 के औसत से 10773 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं । इस दौरान उनका हाईस्कोर नाबाद 183 रन रहा। वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकटे रहा है। धोनी ने बतौर कप्तान भी टीम इंडिया को 2011 का वनडे विश्व कप खिताब दिलाया।