Home जानिए यदि आपके स्मार्टफोंस में भी है यह एप्लीकेशन तो आज ही कर...

यदि आपके स्मार्टफोंस में भी है यह एप्लीकेशन तो आज ही कर दे अनइनस्टॉल,वर्ना आपकी प्राइवेट तस्वीरे हो जाएगी लीक !

0

यदि आपके स्मार्टफोन में भी है यह दो एप्स तो तुरंत इन्हें कर दे अनइनस्टॉल।

पैसे ऐंठने के अलावा आपकी प्राइवेट बातें भी सुन रही है यह दुआ ऐप्स जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है आज इस आर्टिकल में आपको दो ऐसी एप्लीकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि यूजर्स के पैसे भी ऐड रही है और बैकग्राउंड में चलते हुए उनकी प्राइवेट बातें भी सुन रही हैं।

यदि आपकी भी स्मार्ट फोन में यह दो एप्स अवेलेबल है तो आप तुरंत ही इनको अनइनस्टॉल कर दें (mobile security firm wandera) ने Sun Pro Beauty और Funny Sweet Beauty Selfie Camera नाम की ऐप्स में ऐडवेयर (adware) स्पॉट किया है जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर हैं और इन ऐप्स को 15 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है गूगल का कहना है कि ये दोनों ही ऐप्स पॉप-अप ऐड के जरिए लोगों से पैसे कमा रही थीं।

बताया गया कि ऐड बैकग्राउंड में चलते रहते थे और यूज़र को परेशानी होती थी, साथ ही इससे फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होती थी।

गूगल ने सभी यूज़र्स से इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट करने के लिए कहा है वांडेरा का दावा है कि दोनों ही ऐप्स में अनवांटेड ऐड के अलावा काफी मैलिसियस कोड भी शामिल हैं इतना ही नहीं दोनों ऐप्स ऑडियो रिकॉर्डिंग की परमिशन के साथ कई और परमिशन भी मांगती थीं।

इसके अलावा एक कैमस्कैनर नाम किए पाती है इस ऐप में बहुत ही खतरनाक वायरस पाए गए थे जिसके बाद इसे प्ले स्टोर से भी हटा दिया गया था लेकिन अब वापसी के बाद एंड्रॉयड यूज़र्स इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं के डेवलपर्स ने ट्विटर कर इस ऐप की वापसी की जानकारी दी है।

हम तो यही कहेंगे कि यदि आपके स्मार्टफोन में भी यह तो खतरनाक एप्लीकेशंस है तो आप इन्हें पूर्ण ही अपने फोन से डिलीट कर दें।