Home जानिए Parle-g कैसे बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट,जाने पूरी कहानी...

Parle-g कैसे बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट,जाने पूरी कहानी ?

0

आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट के बारे में बताने जा रहे हैं।

जिस बिस्किट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह भारत का पॉपुलर ब्रांड parle-g है जी हां पारले जी कंपनी की शुरुआत साल 1929 में मुंबई के उपनगर से हुई थी।

फिर भी यह कंपनी मिठाईयां और टोपियां बनाकर बेचा करती थी लेकिन एक दशक के बाद ही इस कंपनी ने बिस्किट बनाना शुरू कर दिया।

इस कंपनी के बिस्किट लोगों को इतनी पसंद आई कि धीरे-धीरे इस कंपनी ने अपना कारोबार बिस्किट पर ही आधारित कर लिया और मिठाईयां बनाना बंद कर दी।

ऑल इंडिया नील्‍सन सर्वे रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक पारले प्रोडक्‍ट्स बिस्किट कंपनी 2016 में शेयर के मामले में ब्रिटानिया से 0.5 फीसदी पीछे थी इसके बावजूद सबसे ज्‍यादा बिक्री के मामले में पारले-जी नंबर बानी थी।

पारले-जी प्रोडक्‍टस के डिप्‍टी मार्केटिंग मैनेजर ने बताया कि अपने बेहतर स्‍वाद और क्‍वालिटी की वजह से इस बिस्किट ने घर-घर में अपनी जगह बनाई हुई है यह बिस्किट देश के हर कोने में उपलब्‍ध है इतना ही नहीं विदेश में भी पारले-जी की बहुत ज्‍यादा डिमांड है। इन्‍हीं वजहों से यह बिस्किट देश और दुनिया में नंबर 1 है।

इस प्रकार से पारले जी आज पूरे भारत की बिस्किट कंपनियों में नंबर वन बनी हुई है और कई प्रकार की बिस्किट यह कंपनी बनाती है।