Home जानिए दुनिया के 4 सबसे शक्तिशाली सांप, नंबर 1 सांप का जहर किंग...

दुनिया के 4 सबसे शक्तिशाली सांप, नंबर 1 सांप का जहर किंग कोबरा से 50 गुना ताकतवर है…

0

साँप या सर्प, पृष्ठवंशी सरीसृप वर्ग का प्राणी है। यह जल तथा थल दोनों जगह पाया जाता है। इसका शरीर लम्बी रस्सी के समान होता है जो पूरा का पूरा स्केल्स से ढँका रहता है। साँप के पैर नहीं होते हैं। यह निचले भाग में उपस्थित घड़ारियों की सहायता से चलता फिरता है। इसकी आँखों में पलकें नहीं होती, ये हमेशा खुली रहती हैं। साँप विषैले तथा विषहीन दोनों प्रकार के होते हैं। इसके ऊपरी और निचले जबड़े की हड्डियाँ इस प्रकार की सन्धि बनाती है जिसके कारण इसका मुँह बड़े आकार में खुलता है।
आज हम आपको विश्व के 4 ऐसे सांपो के बारे में बताएंगे जिनका जहर लोगों की मिनटों में मौत तय कर सकता है, तो चलिए शुरू करते हैं।
4- सॉ स्केल्ड वाईपर
यह सांप वैसे तो पूरे संसार में पाए जाते हैं और इनकी ज्यादातर प्रजातियां जहरीली होती है लेकिन इनकी सबसे जहरीली प्रजाति स्केल्ड वाईपर और चैन वाइपर है जो कि भारत चीन और साउथ ईस्ट एशिया में पाई जाती है छोटे आकार का होता है यही सांप भारत में सांपों के काटने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार है। 

3- ईस्टर्न ब्राउन स्नेक
ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला यह सब बहुत ही जहरीला होता है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जहर का 14000 वा हिस्सा भी किसी इंसान को खत्म करने के लिए काफी है इसे खराब बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया में इंसानी इलाकों के पास ज्यादा पाया जाता है और ऑस्ट्रेलिया में सांपों के काटने से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के लिए यही सांप जिम्मेदार है।

2- Banded Sea Krait
पानी वाले सांप जहरीले नहीं होते यह आपकी गलतफहमी है दुनिया का सबसे जहरीला सांप पानी में ही रहता है यह सांप साउथ ईस्ट एशिया और नॉर्दन ऑस्ट्रेलिया के समुद्रों में पाया जाता है यह सांप संसार का सबसे जहरीला सांप है इस सांप के जहर की कुछ मिलीग्राम बूंदे 1000 व्यस्त इंसानों की मौत के लिए काफी है समुद्र में पाए जाने के कारण इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है मछुआरे मछली पकड़ते वक्त कभी कबार इसका शिकार होते हैं इंसानों को काटने से उसकी मिनटों में ही मौत हो जाती है।

1- इनलैंड ताइपन
इनलैंड ताइपन जिसे वेस्टर्न ताइपन भी कहा जाता है यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है यह सांप इतना जहरीला होता है कि इसके एक बार डसने से जितना जहर निकलता है उसे 100 वयस्क लोगों की मौत हो सकती है इसके काटने से 30 से 45 मिनट के अंदर मौत हो जाती है अगर इलाज नहीं हुआ तो यह सांप वैसे तो काफी शांत और शर्मीले होते हैं और छेड़खानी होने पर ही काटते हैं और यह काफी फुर्तीले होते हैं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ऐसा सांप का जहर किंग कोबरा से 50 गुना ताकतवर है।