Home अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 10 साल के लड़के से जबरन बदलवाई टी-शर्ट, वजह जानकर...

एयरपोर्ट पर 10 साल के लड़के से जबरन बदलवाई टी-शर्ट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

0

एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से सामान लेकर जाने वालों के कपड़ों की चेकिंग के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी को टी-शर्ट में बने पोस्टर के लिए रोका गया हो. दक्षिण अफ्रीका के ओआर टांबो एयरपोर्ट में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने परिवार के साथ जा रहे एक 10 साल के लड़के की टी-शर्ट इसलिए उतरवा दी, क्योंकि उसकी टी-शर्ट में सांप बना हुआ था. एयरपोर्ट कर्मचारियों का तर्क था कि सांप की तस्वीर से प्लेन के यात्रियों और क्रू मेंबर असहज महसूस कर सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, लुकस की मां मार्गा और पिता स्टीव ने बताया कि वह 17 दिसंबर को यात्रा के लिए जा रहे थे. यात्रा के दौरान लुकस ने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर हरे रंग का सांप प्रिंट था. देखने में ऐसा लग रहा था कि कोई सांप लुकस के कंधे से नीचे की ओर आ रहा है. इसे देखने के बाद जोहानेसबर्ग के ओआर टांबो एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने बच्चे को रोक लिया और टी-शर्ट उतारने को कहा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह चाहे तो टी-शर्ट के ऊपर कोई दूसरा कपड़ा पहन सकता है. लुकस की मां ने कहा कि हम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे. इसलिए हमने लुकस को वही टी-शर्ट उलटकर पहना दिया.

View image on Twitter
View image on Twitter

इस घटना के बाद लुकस के परिवार के सदस्यों ने ई-मेल के जरिए एयरपोर्ट कंपनी से बोर्डिंग के दैरान पहने वाले कपड़ों से जुड़े नियम के बारे में जानकारी भी मांगी. उन्होंने कंपनी को मेल करते हुए लिखा, आपका धन्यवाद कि हमने कपड़ों से जुड़ा कोई नियम जाना, लेकिन बताने का कष्ट करें कि एयरपोर्ट पर और किसी तरह के कपड़े पहनने पर प्रतिबंध है.

इस मेल का जवाब देते हुए एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा, ‘सुरक्षा अधिकारियों को यह अधिकार है कि वह किसी भी असहज स्थिति उत्पन्न करने वाले तत्व को एयरपोर्ट और विमान के अंदर जाने से रोक सकते हैं. लुकस की टी-शर्ट में जिस तरह से सांप बना था उससे प्लेन के अंदर असहज स्थिति पैदा कर सकती थी.