Home जानिए अजय देवगन ने कहा- सिंघम लोगों के दिलों में बसता है लेकिन...

अजय देवगन ने कहा- सिंघम लोगों के दिलों में बसता है लेकिन चुलबुल पांडे…

0

अजय देवगन को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सिंघम भी कहा जाता है। अजय बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं। ये पिछले 30 साल से उद्योग में सक्रिय हैं और अभी तक कई बड़ी फिल्मों में काम कर रहे हैं। अजय देवगन की इस साल 2 फ़िल्में बनी हुई थीं। येमे टोटल धमाल और दे दे प्यार दे शामिल हैं। दोनों ही फ़िल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

 वर्तमान में अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म तानाजी को लेकर चर्चा में हैं। आये दिन ये किसी ना किसी इवेंट और कॉन्सर्ट में जाकर फिल्म को प्रोमोट कर रहे हैं। हाल ही में अजय देवगन ने दैनिक भास्कर के लिए एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म तानाजी को लेकर कई खुलासे किए थे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग और अपनी फिल्म सिंघम के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

 अजय देवगन से पूछा गया, “बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे को आप किस नजर से देखते हैं?” इस पर अजय देवगन ने जवाब दिया, “सिंघम ने लोगों के दिलों में बसाहट – लेकिन गुलबुल पांडे की इंटरटेनमेंट वेल्यू ज्यादा है।” सिंघम रैबिनहुड कैप तो नहीं है, पर एक मजबूत किरदार जरूर है। दर्शकों को चुलबुल पांडे जैसे किरदार ज्यादा पसंद आते हैं जो समय-समय पर उन्हें इंटरटेन करते रहते हैं। ”

 अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो तानाजी के अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, गोलमाल 5 और मैदान जैसी कई फिल्में शामिल हैं। अजय, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आयेंगे। आपको बता दें, तानाजी 10 जनवरी 2020 को बने रहें हैं, जिसमें सैफ अली खान और काजोल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।