Home जानिए जब जज ने एक बंदे से उसकी आखरी ख्वाहिश पूछी, उसका जवाब...

जब जज ने एक बंदे से उसकी आखरी ख्वाहिश पूछी, उसका जवाब सुनकर हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे…

0

टीपू उदास बैठा था।
तभी उसकी अम्मी खिचड़ी लेकर आई,
और बोली लो खिचड़ी खा लो “
टीपू : मुझसे नहीं खाया जाता, उसके बिना “
अम्मी ने चप्पल निकाला और : किसके बिना.. कौन है वो ?
टीपू ( हड़बड़ा कर ) : अचार.. अम्मी अचार “

लंपट पौधों को पानी दे रहा था, तभी उसकी बीवी आई।
बीवी : मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है। पौधों को पानी दे दो..
फिर कुछ बात करनी है तुमसे “
3 दिन हो गए लंपट पानी का पाइप छोड़ ही नहीं रहा है।

बीवी से परेशान उमेश बाबा के पास गया।
उमेश : बाबा.. यह जन्म-जन्म वाली बात, सच है क्या ?
बाबा : 100 फ़ीसदी.. सच है “
उमेश : इसका मतलब.. मुझे अगले जन्म में भी यही बीवी मिलेगी ?
बाबा : हां.. बिल्कुल ”