Home जानिए यह है देश का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल, 10 रुपये में होता...

यह है देश का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल, 10 रुपये में होता है इलाज…

0

आज के वर्तमान समय में कैंसर की बीमारी लोगों में तेजी के साथ फ़ैल रही हैं। जो एक चिंता का विषय हैं। क्यों की इस बीमारी का इलाज बहुत खर्चीला हैं। जो नॉर्मल इंसान के बस की बात नहीं हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे देश के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल के बारे में। जिस हॉस्पिलट में कैंसर का इलाज मात्र 10 रूपये में किया जाता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute)

हरियाणा के झज्जर में मौजूद राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (National Cancer Institute) देश का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल हैं। इस हॉस्पिटल में प्रोटोन थैरेपी की भी व्यवस्था की गई है। यह ऐसी थैरेपी है जिसमें प्रोटोन बीम से मरीजों के कैंसर के ट्यूमर को नष्ट कर दिया जाता है। सबसे बड़ी बात यह हैं की इसके लिए मरोजों से मात्र 10 रूपये लिए जाते हैं। वहीं निजी अस्पतालों में इस थरेपी से इलाज का खर्च 20 से 25 लाख रुपये तक जाता है।

आपको बता दें की फिलहाल राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में 50 बेड की सुविधा शुरू की जा चुकी है। इस साल के अंत तक यहां 400 बेडों की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर जीके रथ ने बताया कि दिल्ली के एम्स से भी यहां मरीज लाए जा रहे हैं संस्थान की ओपीडी में 80 से 100 मरीजों को देखा जा रहा है।

बता दें कि प्रोटोन थैरेपी केवल कैंसर से ग्रसित कोशिकाओं को ही निशाना बनाती है। जबकि आसपास की स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचता है। इससे शरीर के अन्य हिस्सों पर रेडिएशन का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए इसे कैंसर के लिए सबसे बेस्ट इलाज माना जा रहा हैं।