Home जानिए अगर यह 4 दस्तावेज है तो मिलेगी नागरिकता, लेकिन नंबर 4 बहुत...

अगर यह 4 दस्तावेज है तो मिलेगी नागरिकता, लेकिन नंबर 4 बहुत कम के पास मिलेगा…

0

सबसे पहले आप ऊपर दिए गए पीले कलर के फॉलो के बटन को दबाकर आप हमें फॉलो कर दीजिये|

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे चैनल के एक और नए पोस्ट में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है नागरिकता के दस्तावेज के बारे में, भारत देश में नागरिकता देने वाले बिल के पास होने के बाद से ही इसका विपक्षी पार्टियों और विरोधियो द्वारा जोर शोर से विरोध किया जा रहा है और अगर हम बात करे इसके समर्थन की तो भारत में लगभग सभी लोग इस का समर्थन कर रहे है| भारत देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जी यह बार बार कह चुके है की इस बिल के आने के बाद किसी की भी नागरिकता को खतरा नहीं है| भारत देश में इस बिल को लाने का सबसे बड़ा कारण यह है पडौसी देशो में धार्मिक रूप से सताए गए परिवारों को भारत देश अपने देश की नागरिकता देगा| .

  .

अगर हम बात करे की आने वाले बिल जिसे की NRC कहा जा रहा है उसके बारे में तो आपकी इसके लिए जिन जिन जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी आज हम आपको उनकी शुची दे रहे है जिनकी जरुरत आपको भारत देश की नागरिकता साबित करने के लिए तो चलिए जान लेते है| .

1 . फोटो आईडी प्रूफ – फोटो आईडी प्रूफ से यह मतलब है की यह दस्तावेज जिसमे आपकी आईडी और आपका फोटो साफ़ दिखाई दे और जो भारत सरकार ने अपने अधिकार से जारी किया है वह कोई भी दस्तावेज आपके आईडी प्रूफ के बारे में होगा|

2 . जमीन के मालिकाना हक़ संबंधी दस्तावेज – अगर आपके पास कोई ऐसा दस्तावेज मौजूद है जो की यह प्रूफ करता है की आप जिस जमीन पर रहते हो या फिर आपका कोई पुराना घर है तो उसके दस्तावेज आपको भारत देश का नागरिक माना जायेगा और आप यह सबसे जरुरी दस्तावेज है|

3 . सरकारी दस्तावेज – भारत सरकार के द्वारा कोई भी दस्तावेज जिसे भारत सरकार ने जारी किया है है जैसे भी पासपोर्ट या फिर ड्राविंग लाइसेंस अगर आपके पास है तो आपको भारत देश का नागरिक माना जाएगा|

4 . सरकारी बैंक में आपका खाता- अगर आपका खाता किसी भी सरकारी बैंक में है तो आप उसे उचित कारण मानकर आप अपनी नागरिकता को साबित कर सकते है|