Home जानिए खौफनाक खुलासा : प्रेशर लगते ही टॉयलेट भागा शख्स, पेंट खोल बैठने...

खौफनाक खुलासा : प्रेशर लगते ही टॉयलेट भागा शख्स, पेंट खोल बैठने से पहले हुआ…

0

दुनिया में टॉयलेट एक ऐसी जगह है, जहां जाकर इंसान बहुत हल्का महसूस करता है। हर इंसान इस बात से सहमत होगा। लेकिन जरा सोचिये कि आपको अर्जेन्ट में बाथरूम का इस्तेमाल करना हो लेकिन वहां आपका स्वागत एक खतरनाक सांप करे तो? ऐसा ही कुछ हुआ बैंकॉक में रहने वाले एक शख्स के साथ।

कमोड में छिपा था कोबरा
बैंकॉक में रहने वाले आदिसक थानॉसिल नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में खुद के साथ हुई घटना की तस्वीरें शेयर की। उसने कुल तीन तस्वीरें शेयर की। शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि उसे अर्जेन्ट बाथरूम जाना था। इसके लिए वो घर के गेराज के पास बने बाथरूम में चला गया। वहां जैसे ही उसने पेंट उतारे, उसे कुछ अजीब लगा। जब उसने गौर से कमोड के नीचे झांका, तो वहां काले रंग का एक कोबरा छिपकर बैठा था।

हो सकता था बड़ा हादसा
आदिसक के मुताबिक, अगर उसकी नजर सांप पर नहीं पड़ती, तो वो बैठ जाता। इसके बाद हो सकता है कि सांप उसपर अटैक कर देता। साथ ही पोस्ट में आदिसक ने लिखा कि गनीमत रही कि कोई और उस समय टॉयलेट इस्तेमाल नहीं कर रहा था। नहीं तो उसे ये सांप काट लेता।

रस्सी से खींचकर निकाला बाहर
अजगर पर नजर पड़ने के बाद शख्स ने सांप को रस्सी से बाहर निकाला। सांप कोबरा प्रजाति का था और बेहद जहरीला था। अगर ये किसी को काट लेता, तो उसकी जान बचाना मुश्किल था।