Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें अमेरिका की तरह योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में भी किया...

अमेरिका की तरह योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी में भी किया ऐसा, जनता को मिलेगा बड़ा फायदा…

0

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने राज्य में एक नया प्रयोग किया है। इसके तहत योगी सरकार ने अमेरिका की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी एक इमरजेंसी नंबर शुरू किया है। इसके शुरू होने से लोगों को कई आपातकालीन सेवाओं के अलग से नम्बर याद रखने की जरूरत नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश ने सरकार ने नंबर 112 शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं से लेकर महिला और चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए अलग-अलग नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यूपी सरकार ने इस सभी सेवाओं को 112 नम्बर के अंतर्गत कर दिया है।

यानी 112 डायल करके आप इनमें से किसी भी आपातकालीन सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। देश में पुलिस की आपातकालीन सेवा के लिए 100, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 108, अग्निशमन सेवाओं के लिए 101, महिला हेल्पलाइन के लिए 1091 और चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098 नंबर डॉयल करने होते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में इस प्रकार की सुविधाओं के लिए एक इमरजेंसी नंबर 911 है।