Home जानिए बेटा के सुपरस्टार होने पर भी पिता चलाते है सरकारी बस,...

बेटा के सुपरस्टार होने पर भी पिता चलाते है सरकारी बस, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

0

फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक अभिनेता मौजूद है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके पिता आज भी सरकारी बस में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। जबकि उनका बेटा इतना बड़ा सुपरस्टार बन चुका है। फिर भी वह अपने काम से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। यही वजह है कि वह नौकरी छोड़ना नहीं चाहते हैं। आपको बता दें कि हां जी जिस अभिनेता के बारे में बात हो रही है वह है कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है।

आपको बता दें कि सभी नेता ने 8 जनवरी को अपना 34 में जन्मदिन मनाया है। इनका जन्म 8 जनवरी सन 1986 में हुआ था। इनके पिता अरुण कुमार ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे। बाद में उन्हें बीएमटीसी ट्रांसपोर्ट में ड्राइविंग की नौकरी मिल गई। आज भी यश के पिता बस चलाते हैं उनका मानना है कि इसी काम की बदौलत वह यश को इतना बड़ा बना पाए हैं। इसलिए वह इस नौकरी को कभी भी नहीं छोड़ेंगे।

आपको बता दें कि अभिनेता यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म मूवी ना सकी थी इस फिल्म में यश के साथ राधिका ने काम किया था। बाद में दोनों को प्यार हो और साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। वैसे तो यश ने अपने करियर में कई सारी बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है। लेकिन साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर वन उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।