Home जानिए ये है तानाजी और छपाक का दो दिन का असली कलेक्शन…

ये है तानाजी और छपाक का दो दिन का असली कलेक्शन…

0

10 जनवरी को रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों मे जबरदस्त टक्कर चल रही है। एक तरफ अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ सिनेमाघरों मे धूम मचा रही है। वही दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को भी दर्शकों की तरह अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

तानाजी और छपाक मे कलाकारों से लेकर फिल्म के डायरेक्शन की भी जितनी तारीफ करें वो कम होगी। अजय देवगन, सैफ अली खान की दमदार एक्टिंग ज्यादा से ज्यादा लोगों को थियेटर तक खींचने मे कामयाब हो गई है। इसलिए कमाई के मामले मे दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ अजय की फिल्म के सामने पिटती हुई नजर आ रही है।

अगर बात करें फिल्म ‘छपाक’ की तो इसमें कोई शक नही की दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म मे अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। हर तरफ उनके काम की प्रशंसा हो रही है।

कलेक्शन पर नजर डाले तो छपाक की पहले दिन की कमाई 4.77 करोड़ और दूसरे दिन की कमाई 6.90 करोड़ हुई है। फिल्म का दो दिन का कलेक्शन 11.67 करोड़ पहुंच चुका है।

तानाजी: द अनसंग वॉरियर कमाई के मामले मे छपाक से कही आगे है। अजय के साथ-साथ काजोल और सैफ ने भी दमदार एक्टिंग से फिल्म के बेहतर बनाने मे कोई कसर नही छोड़ी है। इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। तानाजी का फर्स्ट डे कलेक्शन 15.10 करोड़ हुआ था और दूसरे दिन फिल्म ने लंबी छलांग मारी और कलेक्शन 20.57 करोड़ हुआ। इस फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 35.67 करोड़ पहुंच चुका है।