Home जानिए क्या आप ब्रांडेड और नकली सामान नहीं पहचान पाते, ये तरीके जान...

क्या आप ब्रांडेड और नकली सामान नहीं पहचान पाते, ये तरीके जान लें मिनटों में कर लेंगे पहचान…

0

ऑनलाइन क्रय , इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य का एक विशेष रूप है जिसमें उपभोक्ता वस्तु या सेवाओं को विक्रेता से सीधे इंटरनेट के माध्यम से खरीद सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग के इस दौर में ब्रांडेड कंपनियों के मिलते-जुलते नकली उत्पाद बाजार में हैं। ज्यादातर लोग नकली और असली प्रोडक्ट में अंतर नहीं कर पाते। यदि गौर से प्रोडक्ट पर नजर डालें, तो आप असली-नकली की पहचान कर सकते हैं। नकली और असली में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है, जिसके द्वारा वह पहचान में आ जाता है। आज हम कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप भी असली और नकली उत्पाद की पहचान आसानी से कर सकते हैं।
1. अगर आपको ब्रांड लोगो की पहचान है, तो आप असली और नकली प्रोडक्ट में आसानी से अंतर कर पाएंगे। इसलिए ब्रांड लोगों के साथ इसकी स्पेलिंग, डिजाइन और कलर भी एक बार चैक कर लें।
2. ब्रांडेड कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की पैकिंग पर कुछ फीचर्स जैसे कोड्स, सीरियल या मॉडल नंबर, ट्रेडमार्क और पेटेंट की जानकारी देती हैं। आमतौर पर नकली प्रोडक्ट्स के बॉक्स पर इस तरह की जानकारियां नहीं दी जाती हैं।
3. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो वेबसाइट की सचाई पर गौर करें। अगर वेबसाइट ही फर्जी है तो प्रोडक्ट निश्चित रूप से नकली होगा। युआरएल सावधानी से चेक करें और देखें कि वहां ताले का निशान बना है या नहीं।
4. अगर प्रोडक्ट पर फिजिकल एड्रेस, ईमेल, फोन नंबर और कॉन्टैक्ट डीटेल्स नहीं हैं, तो प्रोडक्ट नकली हो सकता है। यह दरअसल चिंता की बात है कि कैसे कोई कंपनी सामान बेचकर ग्राहक को भूल जाना चाहती है। अच्छा है कि आप ऐसे प्रोडक्ट को भूल जायें।