Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पूर्व सीएम पर मंत्री जयवर्धन सिंह का करारा प्रहार…

पूर्व सीएम पर मंत्री जयवर्धन सिंह का करारा प्रहार…

0

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बुधवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर करारा पलटवार किया है। शिवराज सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए जयवर्धन सिंह ने उन्हें व्यापमं का इतिहास बताया है।

जयवर्धन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ना तो “शिव” में हो, ना “राज” में हो। आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो, थोड़ा इंतज़ार कीजिए…

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर पर निशाना साधा था। शिवराज सिंह ने लिखा था कि झूठ टूट कर ज़ोर-ज़ोर से शोर मचा गया, हर एक सच्चे इंसान को अपना कातिल बता गया। जो न मणि है ना था जो कभी शंकर, वो अपनी ऐयारी के तेवर सब को बता गया।