Home जानिए कूड़ेदान की वजह से उठाना पड़ सकता हैं नुकसान, क्या आप जानते...

कूड़ेदान की वजह से उठाना पड़ सकता हैं नुकसान, क्या आप जानते हैं कि यही कूड़ेदान आपके भाग्य से भी जुड़ा होता हैं, जानें घर में कहां रखे इसे…

0

हर घर में कूड़ेदान तो रख ही जाता हैं ताकि कचरा इधर-उधर ना फैले और उसे एक जगह रखा जा सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही कूड़ेदान आपके भाग्य से भी जुड़ा होता हैं। जी हां, वास्तु के अनुसार कूड़ेदान का आपकी सफलता पर गहरा असर पड़ता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि कूड़ेदान किस जगह रखना चाहिए इसका ज्ञान हो। तो आइये जानते हैं इसके बारे में कि घर में कूड़ेदान को किस जगह पर रखना चाहिए।

वास्तु के अनुसार घर में कभी भी उत्तर दिशा में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए। इससे घर में रह रहे लोगों को नुकसान होता है। इसलिए आप इसे तुरंत वहां से हटा दें। उत्तर दिशा को लक्ष्मी की दिशा भी कहते हैं। ऐसी जगह पर कूड़ा रखने से परेशानी आती है और धन की हानि भी होती है। घर में लक्ष्मी का निवास नहीं रहता है।

अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं और बार-बार कोशिश करने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है तो एक बार अपने घर के अंदर कूड़ेदान का स्थान जरूर देख लें।