Home जानिए Tanhaji ने तोड़ दिए सब फिल्मो के रिकॉर्ड कमाए इतने करोड़…

Tanhaji ने तोड़ दिए सब फिल्मो के रिकॉर्ड कमाए इतने करोड़…

0

आपको बता दे 10 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है. यह अजय के स्टारडम का ही कमाल है कि जिस दिन से यह फिल्म रिलीज हुई है तभी से हर दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर है. कभी भी इसकी कमाई 10 करोड़ से नीचे नहीं आई.

सैफ अली खान के किरदार की भी लोग खूब सराहना कर रहे है. वह उदयभान के किरदार में पब्लिक का दिल जीतने में कामयाब रहे. यह पहले ही १०० करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. यह अजय की बैक २ बैक पांचवी फिल्म है. जो 100 करोड़ क्लब के में शामिल हुई है. इससे पहले उनकी शिवाय, दे दे प्यार दे, टोटल धमाल और गोलमाल अगेन इस क्लब में शामिल हो चुकी है.

मार्स बॉक्स ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने 7 वें दिन 12.75 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह साल 2020 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है. इसका टोटल कलेक्शन 120.45 करोड़ पहुंचा गया है.