Home जानिए विराट से पूछा – धोनी,पंत,राहुल व सैमसन में से कौन होगा विकेटकीपर,...

विराट से पूछा – धोनी,पंत,राहुल व सैमसन में से कौन होगा विकेटकीपर, जवाब सुनकर…

0

विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं। दाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज, कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और 2013 से टीम के कप्तान हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत लिया है| इस सीरीज के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की जिसके बाद रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच और कप्तान कोहली को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब दिया गया|
इस मैच में जीत के बाद कप्तान विराट ने एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया| इस दौरान उन्होंने टीम से जुड़े कई अहम सवालों का भी जवाब दिया|
इस दौरान विराट ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा ” राहुल के विकेटकीपर के तौर पर खेलने से टीम बैलेंस काफी अच्छा हो जाता है और इससे हम एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज़ भी खिला सकते है|”
इसी बीच एक रिपोर्टर ने कोहली से सवाल पूछा कि इस सीरीज में राहुल ने बतौर विकेटकीपर टीम में अपनी भूमिका अदा की है| ऐसे में आगामी सीरीज में आप महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल, पंत और सैमसन में से किस खिलाड़ी को चयन करना चाहेंगे|
इस सवाल में धोनी क नाम सुनकर कोहली भी मुस्कुरा उठे और उन्होंने सबसे पहले हँसते हुए कहा ” तो आप एक मसालेदार सवाल पूछना चाहते है|” कोहली ने आगे कहा कि ”जैसा कि मैंने कहा राहुल ने बल्लेबाज़ी के साथ विकेटकीपिंग भी अच्छा किया है ऐसे में टीम बैलेंस भी अच्छा हो जाता है| ऐसे में फ़िलहाल राहुल को ही इस रोल में आगे आजमाया जा सकता है|”
कोहली के इस बयान के बाद ये लगभग तय हो गया है कि केएल राहुल ही भारत के आगामी मैचों में विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए दिखाई देने वाले है|