Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव: युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह, सेल्फी लेकर लोगों को कर रहे...

राजनांदगांव: युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह, सेल्फी लेकर लोगों को कर रहे जागरूक

0

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बार युवा वोटरों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर युवा वर्ग मतदान के बाद सेल्फी जोन अपनी सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं.

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव पर मतदान जारी है. युवा वोटरों में मतदान को लेकर के खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा वर्ग मतदान के बाद सेल्फी जोन अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

युवा मतदाताओं में दिखा मतदान के लिए उत्साह

मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही पहुंच रहे हैं और मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी ले रहे हैं. युवाओं कहा कहना है कि, ‘वो सेल्फी के माध्यम से लोगों को बताएंगे कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और सभी को वोटिंग का अधिकार है’. ETV भारत से चर्चा करते हुए विकास देवांगन ने बताया कि ‘उन्होंने मतदान के बाद सेल्फी ली है. जिसे वे सोशल मीडिया में अपलोड करेंगे, ताकि अपने सभी मित्रों को यह बता सकें कि कैसे उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं भारतीय संविधान के अनुसार मताधिकार के महत्व को समझते हुए उन्होंने इसका प्रयोग करने के लिए लोगों को भी सोशल मीडिया के जरिए प्रेरित करने की बात कही है.