Home खेल IPL 2020 होगा इस तारीख से आरम्भ, हुए है ये बड़े बदलाव

IPL 2020 होगा इस तारीख से आरम्भ, हुए है ये बड़े बदलाव

0

भारतीय प्रीमियर लीग ( IPL 2020 ) के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से होगा. संसार की सबसे बड़ी लीग को लेकर सोमवार को आईपीएल संचालन परिषद ( ipl governing council meeting ) की एक बैठक हुई, जिसमें कई बड़े निर्णय लिए गए. इस बैठक में तय किया गया कि आईपीएल 2020 ( IPL 2020 ) का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium ) में ही खेला जाएगा. इसके अतिरिक्त लीग के ज्यादातर मैच रात 8 बजे से ही प्रारम्भ होंगे.

सिर्फ 5 मौकों पर ही एक दिन में होंगे 2 मैच

आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं कि मैच के समय में परिवर्तन किया जा सकता है. समाचार थी कि रात 8 बजे होने वाले मैचों का समय 7:30 बजे किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके अतिरिक्त जो बड़ा परिवर्तन किया गया है वो ये है कि इस सीजन में ज्यादातर मौके ऐसे होंगे, जब एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा. सारे शेड्यूल में सिर्फ 5 मौके ऐसे आएंगे, जब एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे व इनमें एक मैच का समय 4 बजे तो दूसरा मैच रात 8 बजे प्रारम्भ होगा.

फ्रेंचाइजी चाहती थीं मैच जल्दी प्रारम्भ हों

आपको बता दें आईपीएल (IPL 2020) की कई टीमें चाहती थीं कि आईपीएल के मैचों का समय बदला जाए व उन्हें आधा घंटा पहले शाम 7.30 बजे प्रारम्भ किया जाए, लेकिन आईपीएल संचालन परिषद ने इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया है. दिल्ली में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि मैच पहले ही तरह रात 8 बजे ही प्रारम्भ होगा.