Home खेल IND vs NZ: रनमशीन कोहली तोड़ सकते हैं कई विराट रिकॉर्ड्स, पीछे...

IND vs NZ: रनमशीन कोहली तोड़ सकते हैं कई विराट रिकॉर्ड्स, पीछे छूट जाएंगे धोनी, डुप्लेसी, मॉर्गन और विलियमसन

0

भारतीय कप्तान विराट कोहली के आंकड़े इतने मज़बूत हैं कि वो जब भी मैदान पर उतरते है तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना डालते है या तोड़ डालते है. न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे टी20 में भी कोहली के पास कई रिकॉर्ड्स बनाने के मौके है.

कोहली कप्तान के तौर पर टी20 में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने के आंकड़े से मात्र 25 रन दूर हैं. अभी यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने टी20 में कप्तान के रूप में 1,112 रन बनाए हैं.

Virat Kohli

वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करे तो कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. कोहली से आगे दक्षिण अफ्रीका के फैफ डुप्लेसी (1,273 रन), न्यूज़ीलैंड कप्तान केन विलियमसन (1,148 रन) और धोनी हैं.

इसके अलावा कोहली इस मैच में अर्धशतक जड़ कर टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 50 से अधिक स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते है. अभी वह आठ पारियों के साथ संयुक्त रूप से फैफ डुप्लेसी और केन विलियमसन के साथ पहले नंबर पर है.

रिकॉर्ड बनाने की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. कोहली टी20 में 50 छक्के लगाने वाले दूसरे कप्तान भी बन सकते है. इंग्लैंड के इयान मोर्गन यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले कप्तान हैं. कोहली इस रिकॉर्ड से मात्र सात छक्कों से दूर हैं.

virat kohli

इससे साथ ही भारत के पास तीसरे मैच में जीत दर्ज कर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ अपने नाम करने का मौका है. ईडन पार्क मैदान पर हुए पहले दो टी20 मैचों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी.

पहले मैच में भारत ने 204 रन का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते आसानी से छह विकेट रहते हासिल कर लिया था. वहीं दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 132 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था. जिसके बाद प्रचंड फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरा मैच सात विकेट से जीता.

तीसरा टी20 मैच 29 जनवरी को हैमिलटन में खेला जाएगा. उसके बाद चौथा टी20 31 जनवरी को वेलिंगटन और पांचवा टी20 दो फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.