Home खेल बुलंद हौसले के साथ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी...

बुलंद हौसले के साथ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, 2-0 से आगे…

0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच में भारत सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बता दें कि टीम इंडिया पहले ही दो टी20 मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 से आगे है। दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं।

ज्ञात हो कि पहले दो टी20 मैचों में टीम इंडिया ने क्रमश: छह और सात विकेट से जीत दर्ज की और वह पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान में जकर पसीने बहाए। दोनों टीमों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋ षभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेइजन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रुस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर।