Home जानिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच जारी की एडवाइजरी,...

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच जारी की एडवाइजरी, बताया क्या करें-क्या न करें?

0

कोरोना वायरस के लक्षण बताया गया है कि अभी तक 2019 नाॅवेल कोरोना वायरस के जो लक्षण पाए गए हैं, उनमें तीव्र बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत प्रमुख है. अभी तक भारत में किसी भी केस की पुष्टि नहीं हुई है. भारत में संदिग्ध रोगियों की पहचान सर्वेलेंस से की जा रही है. इस वायरस के फैलने के माध्यम, साधन की स्पष्ट जानकारी नहीं है. यह एक नया विषाणु है और संभवतः यह पशुओं से उत्पन्न हुआ और अब यह मनुष्य से मनुष्य में फैल रहा है. 2019 नाॅवेल कोरोना वायरस कैसे एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में जाता है अभी स्पष्ट नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छीकनें से यह फैलता है, उसी तरह जैसे सर्दी-जुकाम या फिर श्वास संबंधी रोग का कारण बनने वाले पैथेजन फैलाते हैं.

छत्तीसगढ़ क्या कर रहीं है सरकार?
छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. रायपुर के एयरपोर्ट में कोरोना वायरस लक्षण एवं बचाव का डिस्प्ले किया गया है. रायपुर एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राज्य सर्वेलेंस इकाई में हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं. राज्य एवं जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. स्थितियों में सतत निगरानी रखी जा रही हैं. अभी तक 2019 कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई टीका वैक्सीन नहीं बना है.

ऐसे बचें
अभी तक 2019 से बचाव का कोई टीका उपलब्ध नहीं है. इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका इसके संक्रमण से बचना है. चीन या जिन देशों यह रोग पाया गया है, वहां जाने से बचें. व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें. साबुन से बार-बार हाथ धोएं. खांसते और छींकते समय मुंह को ढक लें.