Home जानिए जियो ने मचाई बड़ी खलबली, अब डेली डेटा के समाप्त होने का...

जियो ने मचाई बड़ी खलबली, अब डेली डेटा के समाप्त होने का झंझट हुआ खत्म…

0

हम आज आपको भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी जिओ के बारे में बताने वाले है। जिओ ने कुछ समय पहले सभी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी की है। इसके बाद से ग्राहकों को महंगे डेटा प्लान्स को खरीदना पड़ रहा है। मौजूदा समय में सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को डेली डेटा और फ्री कॉलिंग वाले ऑफर उपलब्ध करा रही हैं। हम आपको बता दे की बहुत से ग्राहकों की समस्या है डेली डेटा लिमिट समाप्त होने की। ऐसे में यदि आप जिओ ग्राहक है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। हम आपको बता दे की जिओ ग्राहकों के लिए जिओ का 10 का रिचार्ज उनकी यह समस्या खत्म कर देता है।

जियो में जो ग्राहक डेली डेटा के खत्म होने से झंझट से परेशान हैं उनके लिए हम जियो के ₹10 वाले IUC डेटा वाउचर की जानकारी लेकर आए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जियो ने ₹11 से लेकर ₹101 तक के डेटा एड ऑन वाउचर उपलब्ध कराए हुए हैं। इनमें ₹11 वाले प्लान में 400MB डेटा डेली डेटा की समाप्ति के बाद मिलता है। इसके अलावा ₹21 में 1GB डेटा, ₹51 में 3GB डेटा और ₹101 में 6GB डेटा मिलता है। लेकिन हम आपको बता दे जिओ अपने 10 रूपये के रिचार्ज के साथ 1GB इंटरनेट डेटा भी देता है। जिसे की आप डेली रिचार्ज लिमट के बाद यूज कर सकते है।