Home जानिए इस शख्स ने सांप के बिल में डाल दी कोल्डड्रिंक, उसके बाद...

इस शख्स ने सांप के बिल में डाल दी कोल्डड्रिंक, उसके बाद जो हुआ जानकर फटी रह जाएंगी आंखे…

0

इस व्यक्ति ने सांप के बिल में कोल्डड्रिंक डाल दी उसके बाद जो हुआ वो देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल इस व्यक्ति सांपों को उनके बिल से निकालने की तरकीब बताई है, लेकिन उसने जो किया उसके बाद जो देखा वो काफी चौंकाने वाला है।

इस व्यक्ति ने सांप के बिल में पहले कोल्डड्रिंक की पूरी बोतल उड़ेल दी। फिर बिल में कुछ ऐसे केमिकल भी डाले जिससें झाग बनने लगे। झाग बनने के बाद उसमें कुछ अंडे फिर डाले गए। इसके फिर धीर-धीरे बिल से हलचल होने लगी।

बिल सेस देखते ही देखते बिल से सांप निकलने शुरू हो गए। जैसे ही पहला सांप उस बिल से निकला, उसे शख्स ने दबोच लिया। इसके बाद बिल से कई सांप निकले और एक-एक करके उस शख्स ने उन्हें इकठ्ठा कर लिया।