नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएं। जरूरी है कि चुनाव जल्द हों और काम पटरी पर आ जाए।
इसके साथ ही मंत्री ने राइट टू वाटर कॉनक्लेव पर कहा कि सीएम कमलनाथ की सोच है कि हर नगरीय निकाय में पानी की सप्लाई हो। इसके लिए 378 शहरों में सर्वे किया जा रहा है। हर शहर में पानी के स्त्रोत हैं। पानी की क्या स्थिति है इसका जायजा लिया जा रहा है। साथ ही हर निकाय के लिए अलग से नीति बनाई जाएगी।