Home जानिए क्या जनता को लगने वाला है एक बड़ा झटका आप भी जानिए…

क्या जनता को लगने वाला है एक बड़ा झटका आप भी जानिए…

0

बीते कुछ महीनों से भारतीय जीवन बीमा निगम की आर्थिक स्थिति खराब होने के दावे किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल हो रहा था। जिसमें यह बताया गया कि सालों से चली आ रही भारतीय जीवन बीमा निगम की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिसके चलते सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य लोगों में भी ये चर्चा शुरू हो गई कि एलआईसी की शेयर बिक चुके हैं और कंपनी काफी घा’टे में जा रही है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की स’च्चा’ई सामने आ चुकी है।

दरअसल यह खबर पूरी तरह से फ’र्जी है और इस संबंध में एलआईसी की तरफ से भी एक नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया जा चुका है। दरअसल सोशल मीडिया पर वा’य’रल हो रहे मैसेज में बताया गया था कि आर्थिक मं’दी का शि’का’र होने की वजह से एलआईसी में निवेश करने वालों का पैसा ख’त’रे में है।

एलआईसी अधिकारियों ने बताया कि एलआईसी की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से मजबूत है और पॉलिसी होल्डर्स के बीच फैलाया जा रहा भ्रम महज एक अ’फवा’ह है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने एलआईसी की ताजा स्थिति से भी लोगों को रुबरु कराया है। एलआईसी खुर्जा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि कंपनी पूरी तरह से मुनाफे में है।