Home जानिए 12 फरवरी तक Jio में करवाते है ये रिचार्ज तो मिलेगा 365...

12 फरवरी तक Jio में करवाते है ये रिचार्ज तो मिलेगा 365 दिनों तक बार-बार रिचार्ज से छुटकारा…

0

एक भारतीय दूरसंचार कंपनी और Reliance Industries की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में है। यह सभी 22 दूरसंचार क्षेत्रों में कवरेज के साथ एक राष्ट्रीय एलटीई नेटवर्क संचालित करता है।
टेलीकॉम जगत से जुड़ी हुई हर खबर सबसे पहले पाने के लिए उपर के पीले बटन को दबाकर हमारे चैनल को फॉलो करना ना भूलें|दोस्तो जब से जियो टेलीकॉम कम्पनी टेलीकॉम बाजार मे आयी है तभी से सभी यूजर्स को सस्ते दर पर डेटा मिल रहा है, जियो के नये ऑफर के तहत अगर आप 12 फरवरी तक रिचार्ज कराते है तो 365 दिनो तक कोई रिचार्ज नही कराना होगा|
जियो ने जब से फ्री कॉल सेवा को बंद किया है तब से ग्राहकों में इसको लेकर काफी गुस्सा है. लेकिन इसके बाद जियो ने अपने प्लान भी बदल दिए जिससे ग्राहक और अधिक गुस्सा हो गए हैं. ऐसे में ग्राहकों का गुस्सा शांत करने के लिए जियो ने एक नया ऑफर पेश किया है आइए जानते है क्या है नया प्लान-
जियो के इस ऑफर को अगर 12 फरवरी को रिचार्ज करवाते हैं तो 365 दिनों के लिए बार-बार के रिचार्ज से छुटकारा मिल जाएगा. इस ऑफर में प्रतिदिन का 1.5GB फ्री डेटा दिया जा रहा है जिसके समाप्त होने के बाद आपको 64केबीपीएस की स्पीड से फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता रहेगा. इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री जियो से जियो वॉयस कॉलिंग दी जा रही है. इसके अलावा 12 हजार फ्री कॉल मिनट अन्य नेटवर्क के लिए मिलेंगी. रोज के 100 फ्री मैसेज मिल रहे हैजियो ने इस ऑफर की कीमत 2020 रुपये रखी है