Home जानिए जलेबी है जानदार, खाएँगे तो ये रोग भागेंगे दूर…

जलेबी है जानदार, खाएँगे तो ये रोग भागेंगे दूर…

0

जलेबी में बहुत से गुण छुपे हैं। इसे हर तबके के लोग बड़े चाव से खाते हैं। यह भारत की स्वीट रेसिपी में एक अलग ही मुकाम रखती है। मज़े की बात ये है कि जलेबी को स्टूडेंट्स, पिकनिक पर निकले लोग, औरतों की किट्टी पार्टी और एक ट्रेवलर से कहीं ज़्यादा इंटलेक्चुअल तबका खाता है। जलेबी उनके सुबह के नाश्ते में ज़रूरी आर्टिकल होता है। इसका ज़बरदस्त उदाहरण आपको पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की सड़कों पर बखूबी मिलागा, जहाँ क्या प्रोफेसर और क्या सकॉलर सब के सब सुबह चाय के साथ जलेबी की प्लेट थामें आपको हर रोज़ नज़र आएँगे।

जलेबी खाने में तो भरपूर मज़ा देती ही है, लेकिन इसको खाने से कई तरह के रोग भी हमारे शरीर से दूर हो जाते हैं। जी हाँ, यह सच है कि जलेबी की मिठास आपकी लाईफ़ में भी मिठास घोल पाने में सक्षम है। आइए आपको बताते हैं..

माइग्रेन

जलेबी माइग्रेन की समस्या को दूर भगाने का एक सरल तरीक़ा है। जब भी आपको माइग्रेन की समस्या का सामना करना पड़े तो घबराने की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है। बस, आप सुबह उठकर बढ़िया सी ताज़ी जलेबी को दूध के साथ खाइए। आप माइग्रेन से छुटकारा पा जाएँगे।

तनाव

जलेबी तनाव को दूर करता है। लाईफ़ की स्ट्रगल से थोड़ा थक गए हों तो रुकिए। थोड़ा समय लें और जलेबी को दही के साथ खा जाएँ। आप पॉज़िविटी से लबरेज हो जाएँगे और आपके भीतर काम करने की पॉवर एकबारगी बढ़ जाएगी।

दुबलापन कम करे

जो लोग दुबले हैं वो जलेबी का सेवन करके एक अच्छी काया भी पा सकते हैं भाई। देखिए, यदि आपके दोस्त आपको पतलू-पतलू कहकर चिढ़ाते हैं तो आप रोज़ाना अपने नाश्ते में जलेबी शामिल कर लें। इसे केला, अंकुरित अनाज या फिर मूँग के पापड़ आदि के साथ खाएँ। कुछ दिन में आप मस्त दिखने लगेंगे।