Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें निष्कासित हुए 648 संविदा कर्मचारियों की होगी वापसी, कमलनाथ सरकार का बड़ा...

निष्कासित हुए 648 संविदा कर्मचारियों की होगी वापसी, कमलनाथ सरकार का बड़ा फैसला…

0

कमलनाथ सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला लिया है। निलंबित डॉक्टरों की बहाली के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निष्कासित हुए 648 संविदा कर्मचारियों की वापसी का ऐलान किया है।

वॉटर शेड मिशन में कार्यरत संविदा कर्मियों को निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन आज कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों की बहाली का आदेश जारी कर बड़ी राहत दी। सीएम के ऐलान के बाद हाई पॉवर कार्य परिषद ने नौकरी में वापसी को दी मंजूरी। बता दें कि कार्य परिषद के अध्यक्ष सीएस एसआर मोहंती हैं।

मंगलवार को सीएम कमलनाथ ने पिछले 6 माह में निलंबित किए गए डॉक्टरों के बहाली के निर्देश जारी किए। इसके साथ ही प्रदेश में 1700 से अधिक डॉक्टरों की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी करने और इस साल 5000 से अधिक नर्सों की भी भर्ती करने की जानकारी दी। जल्द ही विज्ञापन जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।