Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भाजपा नेता और भू माफिया के घर आयकर का छापा, 5 टीमें...

भाजपा नेता और भू माफिया के घर आयकर का छापा, 5 टीमें एक साथ कर रही कार्रवाई…

0

धार में भूमाफिया भोला तिवारी और भाजपा नेता साकेत अग्रवाल के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

आयकर की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीमें पांच ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है।

दोपहर 12 बजे से भोला तिवारी के घर, प्रतिष्ठान और भाई के घर पर दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है। वंहीं भाजपा नेता साकेत अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर भी इनकम टैक्स के अधिकारी कागजों की छानबीन कर रहे हैं।

जिन ठिकानों पर कार्रवाई की जारी हैं उन जगह से फिलहाल मीडिया को दूर रखा गया है। आपको बता दें भोला तिवारी का नाम धार जिले के बड़े प्रॉपटी सौदागरों में शुमार है।