Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 5 विदेशी श्रद्धालुओं से महाकाल मंदिर में ठगी, दो लोगों ने ऐसे...

5 विदेशी श्रद्धालुओं से महाकाल मंदिर में ठगी, दो लोगों ने ऐसे बनाया शिकार…

0

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के नाम पर विदेशी श्रद्धालुओं के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। महाकाल मंदिर समिति ने मामले की शिकायत पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हॉलैंड से आए पांच श्रद्धालु इंदौर के होटल मल्हार में ठहरे थे। आज महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। वहीं पांचों ने आरोप लगाया है कि गोपाल व्यास और मनोज जोशी ने उनसे ज्यादा पैसे लेकर ठगी किया है।

महाकाल मन्दिर समिति ने ठगी के मामले को संज्ञान में लिया है। वहीं दो लोगों के नाम सामने आने के बाद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। मंदिर समिति की ओर से कुछ भी बयान सामने नहीं आया है।