Home जानिए रोहित शर्मा मोटेरा स्टेडियम की मनमोहक तस्वीर देखकर उत्साहित दिखे, लिखा- यहां...

रोहित शर्मा मोटेरा स्टेडियम की मनमोहक तस्वीर देखकर उत्साहित दिखे, लिखा- यहां खेलने के लिए

0

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों कराए जाने की खबरें आ रही हैं. इससे पहले टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलने को लेकर उत्साह जाया है.

रोहित शर्मा हैं मोटेरा स्टेडियम में खेलने के लिए उत्साहित

टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने जब गुजरात में बन रहे मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर को देखकर हिटमैन रोहित शर्मा काफी रोमांचित नजर होते नजर आए. उन्होंने लिखा- आश्चर्यजनक.. स्टेडियम के बारे में इतना सुनने के बाद वहां खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. रोहित शर्मा के अलावा रवि शास्त्री व सौरव गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उत्साहित नजर आए.

शास्त्री भी हैं नए स्टेडियम को लेकर उत्साहित

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा- शानदार लग रहा है. हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए संजोने वाला पल. विश्व स्तरीय सुविधा 110,000 से अधिक की क्षमता. आपको बता दें, 1983 से इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा.

अब तक मोटेरा में एक टी-20 इंटरनेशनल, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं. नवीनीकरण होने के बाद एशिया इलेन-वर्ल्ड इलेवन के बीच मैच खेला जाने वाला था लेकिन स्टेडियम के पूरे न हो पाने के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया.

गुजरात में बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

गुजरात स्थिति मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नवीनीकरण का काम मार्च में खत्म हो जाएगा. 700 करोड़ की लागत वाले इस क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों के बैठने की दृष्टि से 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.

अभी तक सर्वाधिक दर्शक क्षमता ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की है, यहां 100,0024 दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं. मोटेरा स्टेडियम में न केवल लाखों भारी संख्या में फैन बैठकर मैच का मजा ले सकते हैं बल्कि ये मैदान तमाम फैसिलिटीज से लैस है.

द वीक के अनुसार, इन फैंस की सीटों के अलावा, इसमें 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम, तीन प्रैक्टिस ग्राउंड, इनडोर प्रैक्टिस पिच, ट्रेनिंग सेंटर और एक 55-कमरे वाला क्लबहाउस है. जिसमें ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल, बैडमिंटन और टेनिस कोर्ट होगा.