Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिहार में राहुल गांधी का नया रूप, पोस्टर में लिखा- ‘आरक्षण खत्म...

बिहार में राहुल गांधी का नया रूप, पोस्टर में लिखा- ‘आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार’

0

आरक्षक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आने के बाद अब उनका पोस्टर लगाया गया है। जिसमें राहुल गाधी को अवतार बताया। वहीं पोस्टर में राहुल की फोटो से साथ लिखा है कि ‘आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार’। यह पोस्टर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं द्वारा लगाए गए हैं।


बिहार की राजधानी पटना में यह पोस्टर लगाया गया है। वहीं राहुल गांधी का पोस्टर के जरिए नया अवतार देख लोग हैरान रह गए। इधर पोस्टर आने के बाद अब बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी राजनेता का बयान सामने नहीं आया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा संविधान से आरक्षण को हटाना चाहती है। भाजपा आरएसएस के डीएनए में आरक्षण का विरोध है। हम आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी या मोहन भागवत भले ही कितने भी सपने देख लें, हम किसी भी हाल में आरक्षण समाप्त नहीं होने देंगे।

इस बयान के बाद अब बिहार में आरक्षण मुद्दे पर उनका फोटो के साथ ‘आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे अवतार’ लिखकर लगाया गया है।