Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी के वादे से मुकरी सरकार’ ’14 महीनों में किसान की...

धान खरीदी के वादे से मुकरी सरकार’ ’14 महीनों में किसान की जो दुर्दशा हुई है वो 15 साल में नहीं हुई…

0

पूर्व सीएम रमन सिहं ने धान खरीदी को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा प्रहार किया है। रमन ने कहा है कि धान खरीदी को लेकर किए वादे से सरकार मुकर गई है।

प्रदेश के अलग-अलग जिलो में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। 14 महीनों में जो किसान की दुर्दशा हुई है वो 15 साल में नहीं हुई थी। 

हम किसानों के साथ पूरे मामले को विधानसभा में उठाएंगे। रमन ने आरोप लगाया है कि न तो 2500 में धान खरीदी हो रही और न ही किसानों को बोनस दिया जा रहा।