Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सुरक्षित सफर की गारंटी है पिंक बस, महिलाओं ने दिया प्रशासन को...

सुरक्षित सफर की गारंटी है पिंक बस, महिलाओं ने दिया प्रशासन को धन्यवाद

0

इंदौर। दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद देश में महिलाओं को सुरक्षित बस यात्रा मुहैया कराने की कवायद में मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने ध्यान दिया है। कमलनाथ सरकार ने महिलाओं को सुरक्षित सफर का तोहफा देते हुए इंदौर में दो पिंक बसों की शुरूआत की है। बस बीआरटीएस कॉरिडोर में राजीव गांधी चौराहा से निरंजनपुर तक चलाई जा रही है।

बस को शुरू हुए 18 दिन बीत गए हैं और पिंक बस को बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है। हज़ारों महिलाएं रोज़ इस बस में सफर कर रहीं हैं। पिंक बस महिला यात्रियों से हर दिन खचाखच भरी नज़र आ रहीं हैं।

पिंक बसों में सीसीटीवी कैमरा,ऑन बोर्ड यूनिट,पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम,पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम, पैनिक बटन,महिला बस वॉर्डन के साथ तमाम लेटेस्ट सुविधाएं हैं। फिलहाल अभी हेवी लाइसेंस महिला ड्राइवर के नही मिलने के कारण दोनों बसों को पुरुष ड्राइव ही चला रहे हैं। महिलाओं के इस पिंक बस का सफर बहुत भा रहा है।