Home जानिए अब इस कलाकार का करियर संवारेंगे सलमान खान, फिल्म में करेंगे सपोर्टिंग...

अब इस कलाकार का करियर संवारेंगे सलमान खान, फिल्म में करेंगे सपोर्टिंग रोल…

0

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान उन सितारो में आते हैं जिन्होंने एक नहीं बल्कि कई कलाकारों के फिल्मी करियर को संवारा है। अब सलमान खान एक और कलाकार का करियर संवारने वाले हैं वो कोई और नहीं बल्कि खुद उनके जीजा आयुष शर्मा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष शर्मा ने साल 2018 में बॉलीवुड में फिल्म लवयात्रि से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। ऐसे में अब सलमान खान एक बार फिर से उनका करियर संवारने वाले है।

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार सलमान खान एक बार फिर से अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म बनाने वाले हैं। सलमान खान साल 2018 में रिलीज हुई मराठी फिल्म मुलशी पैटर्न का हिंदी रीमेक बनान की तैयारी कर रहे है। मुलशी पैटर्न फिल्म एक सुपरहिट मराठी फिल्म हैं। जिसका निर्देशन प्रवीन तरडे ने किया था।

अब खबरों में कहा जा रहा है कि सलमान खान अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में पुलिस का किरदार निभाने के बाद आयुष शर्मा की मुलशी पैटर्न के रीमेक में भी नजर आएंगे। मुलशी पैटर्न में वो सपोर्टिंग रोल में दिखाई देंगे। वहीं फिल्म की पूरी कहानी आयुष शर्मा के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आने वाली है। फिल्म मुलशी पैटर्न के डायरेक्टर प्रवीना तरडे अपनी फिल्म के हिंदी रीमेक की खबर सामने आने के बाद से ही बेहद खुश हैं।

खैर अगर हम सलमान खान के काम की बात करें वो इन दिनों अपनी अगली फिल्म राधे की शूटिंग कर रहे हैं जो इसी ईद के मौके पर ​देशभर में रिलीज होने वाली है। फिल्म में सलमान खान के साथ साथ दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं।