Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुख्यमंत्री कमलनाथ – हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी को...

मुख्यमंत्री कमलनाथ – हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी को खानी पड़ी मुंह की…

0

भोपाल: ऑपरेशन लोटस को लेकर स्थिति जल्द साफ होने वाली है. दिल्ली में बंधक बनाए गए विधायकों को कांग्रेस मंत्री भोपाल लेकर पहुंच गए हैं. जीतू पटवारी और तरुण भनोट विधायकों को दिल्ली से लेकर आए हैं. पांचों विधायक सीएम से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमें अपने विधायकों पर पूर्ण विश्वास है.

विधायकों के भोपाल पहुंचते ही कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी BJP को मुंह की खानी पड़ी है.

ये विधायक पहुंचे भोपाल-
– राम बाई
– ऐदल सिंह कसाना
– रणवीर जाटव
– संजू कुशवाहा
– केदार डावर

सैय्यद जाफर ने कहा कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी. विधायकों में कुछ नाराजगी रही होगी. इसलिए वे चले गए थे. बीजेपी धनबल से सत्ता पाना चाहती है. जबकि कांग्रेस के विधायक आरिफ अकील ने कहा कि पूरे पांच साल तक हमारी सरकार चलेगी.

वो 10 विधायक जिन्होंने उड़ा दी कांग्रेस की नींद
मध्य प्रदेश में पथरिया से बसपा के रमाबाई, भिंड से संजीव कुशवाहा अनूपपुर सीट से कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल, सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, सुमावली से कांग्रेस विधायक ऐंदल सिंह कंसाना, मुरैना से कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना, दिमनी से कांग्रेस विधायक गिर्राज दंडोतिया, गोहद से कांग्रेस विधायक विधायक रणवीर जाटव, सपा विधायक राजेश शुक्ला और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कमलनाथ सरकार की नींद उड़ा रखी है.