Home जानिए ये 8 एक्टर्स 50 की उम्र पार करने के बावजूद ज्यादा हिट...

ये 8 एक्टर्स 50 की उम्र पार करने के बावजूद ज्यादा हिट फिल्में देते है, NO.1 ने दिए 500 हिट

0

8. आमिर खान

54 साल के आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में नजर आए थे, जो फ्लॉप हो गई थी. आमिर खान ने अब तक सिर्फ 56 फिल्मों में अभिनय किया है जिसमें से उनकी 50 फिल्में हिट रहीं.

7. अजय देवगन

इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर स्टार अजय देवगन सातवे स्थान पर है. पुरे 50 साल के हो चुके अभिनेता अजय देवगन तानाजी के साथ अपने करियर की 100 फिल्में भी पुरे कर चुके है. उन्होंने अब तक 56 सफल फिल्में की है.

6. सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 54 बर्षीय सलमान खान की पिछले एक दशक से एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हो रही और अब तक सलमान ने 68 सफल फिल्में दी है.

5. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी 52 वर्षीय अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में 130 फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार अब तक 74 हिट फिल्में दे चुके है. अक्षय कुमार की पिछले साल रिलीज़ हुई केसर, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज़ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

4. रजनीकांत

160 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता रजनीकांत भले ही आज 69 साल के हो गए है मगर उनकी एक्टिंग और एक्शन आज भी काफी दमदार है. 69 वर्षीय रजनीकांत ने करीब 92 सफल फिल्में दी है. रजनीकांत की इस साल रिलीज़ हुई फिल्म दरबार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

3. मोहनलाल

59 वर्षीय मोहनलाल पिछले 42 सालों से साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं. मोहनलाल ने 1978 से 2020 तक 173 फिल्में की हैं, जिनमें से 7 ब्लॉकबस्टर और 101 फिल्में सुपरहिट रहीं. मोहनलाल की पिछली फिल्म ‘कप्पन’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

2. अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन 77 साल के हो चुके हैं लेकिन वे 77 साल की उम्र में भी वह काफी फिट और एक्टिव नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 182 फिल्में की है जिसमे 112 हिट फिल्में हैं.

1. ब्रह्मानंदम

साउथ के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले अभिनेता ब्रह्मानंदम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘Aha Naa-Pellanta!’ से की थी 64 वर्षीय अभिनेता ब्रह्मानंदम अभी भी साल में 20 से 25 फिल्में करते है. उन्होंने अब तक 1600 से भी ज्यादा फिल्में की है जिसमे उन्होंने 500 से ज्यादा हिट फिल्में दी है.