Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुस्लिम आरक्षण को लेकर सियासत गरमाई, BJP ने शिवसेना को दिया सीधा

मुस्लिम आरक्षण को लेकर सियासत गरमाई, BJP ने शिवसेना को दिया सीधा

0

महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में मुस्लिम आरक्षण को लेकर गहरे मतभेद सामने आए हैं. वहीं इस मामले पर महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार का बयान सामने आया है.

भाजपा नेता सुधीर मूनगंटिवार ने कहा की अगर शिवसेना का मुस्लिम आरक्षण पर एनसीपी कांग्रेस सरकार छोड़ती है तो इस विषय को लेकर भाजपा शिवसेना सरकार का साथ देगी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस-एनसीपी उद्धव ठाकरे को बहका रहे हैं, लेकिन उद्धव ने इस पर जो स्टैंड लिया है वो काफ़ी अच्छा है.

सुधीर ने कहा है कि संविधान के आधार पर उद्धव बात कर रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. इसलिए मैं आज सार्वजनिक रूप से कहना चाहता हूं की शिवसेना-भाजपा का गठबंधन विचारों के आधार पर हुआ था और शिवसेना मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस-NCP का साथ छोड़ भी देती है तो शिवसेना चिंता ना करे हम फिर से इस मुद्दे पर शिवसेना का साथ देने के लिए तैयार हैं.