Home जानिए घर के सभी चूहे मात्र 5 मिनट में भाग जाएंगें, आजमाइए यह...

घर के सभी चूहे मात्र 5 मिनट में भाग जाएंगें, आजमाइए यह तरीका…

0

मात्र 5 मिनट में घर के सभी चूहे भाग जाएंगें, आजमाइए यह तरीका – घर के कीमती सामानों को कुतरने का काम चूहे बड़ी तेजी से करते हैं और कुछ ही सेकेंड में आपके पैसों को चूना लगा देते हैं। चूहों को घर से भगाने के लिए लोग घर में रैट किलर का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें खाने के बाद चूहे बाहर जाने की बजाय घर में ही मर जाते हैं और आपकी समस्या दोगुनी बढ़ जाती है।

अगर हमारे घर में कहीं से चूहे आ जाएं तो घर में आतंक मचा देते हैं हमारा कोई भी सामान नहीं छोड़ते हैं चाहे कपड़े हो या खाने पीने का सामान सब कुछ काट देते हैं अगर आप भी चाहते हैं जिन्हें आप के घर से बेघर हो जाए तो हमारा पोस्ट आखिर तक पढ़िए।

यदि चूहे ने पूरे घर में आतंक सा फैला दिया है तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें।

चूहे को पकड़ने के लिए चूहेदानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अंदर कुछ ऐसा रख दें जिसे खाने के लिए चूहा खुद ही जाल में चला आए। फिर उसे अपने घर से दूर फेंक दें।

तेजपत्ता की महक चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं है घर में जगह जगह इसे रखने से चूहे घर में आना बंद कर देंगे।