Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें उत्तर प्रदेश में चुनावों पर सामने आया भाजपा नेता का बड़ा बयान,...

उत्तर प्रदेश में चुनावों पर सामने आया भाजपा नेता का बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं में दौड़ी उत्साह की लहर…

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा पहली बार स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव की सभी 11 सीटों पर पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है। कार्यकर्ताओं ने इस बार अपनी कुशलता से 70 फीसदी बनाए हैं। इसके बाद पार्टी पंचायत चुनाव में भी सक्रिय भागेदारी करेंगे। भाजपा के 80 हजार कार्यकर्ता पंचायत चुनाव लड़ेंगे।

फतेहाबाद रोड स्थित गोल्ड कन्वेंशन सेंटर में स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में सुनील बंसल ने कहा कि विधान परिषद चुनाव की तैयारियों का प्रथम चरण पूर्ण हो गया है और दूसरे चरण का पहला भाग भी आज पूर्ण हो गया। अब 26 मार्च से 1 अप्रैल तक भाजपा मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क व संवाद करेगी। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक मतदाता तक पहुंचें।

ब्रज क्षेत्र प्रभारी गोविंद नारायन शुक्ला ने भी निर्वाचन में सफलता के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिए। क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय कराया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने की। बैठक में सांसद एसपी सिंह बघेल व राजकुमार चाहर, शिक्षक विधान परिषद प्रत्याशी दिनेश वशिष्ठ, स्नातक खंड प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, महेश गोयल, हेमलता दिवाकर, जितेंद्र वर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन आदि उपस्थित रहे।