Home जानिए पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 6 महीने में सबसे निचले स्तर पर, जानिए...

पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले 6 महीने में सबसे निचले स्तर पर, जानिए आज कीमतों में हुई कितनी कमी…

0

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोरोना वायरस के चलते उतार चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगातार हो रहे बदलाव का असर अब भारतीय बाजार में दिखने लगा है। इसी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में ​लगातार पांचवे दिन गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है। यानि आज ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल व डीजल के लिए रविवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पेट्रोल के दाम में 70.59 रुपए और डीजल के दाम में 76.29 रुपए की कमी आई है। जब कि रविवार को पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतों में 24 पेसै की कमी आई थी। बताया जा रहा है तेल की कीमतों में आई कमी के बाद पेट्रोल-डीजल पिछले छह महीनों के न्यूनतम स्तर पर है।