Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें एयरपोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का हुआ जोरदार स्वागत…

एयरपोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का हुआ जोरदार स्वागत…

0

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच गए हैं। यहां राजा भोजराज एयरपोर्ट में उनका जोरदार स्वागत किया। सिंधिया के स्वागत में बुआ यशोधरा राजे सिंधिया पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, शिवराज सिंह चौहान और सरताज सिंह भी पहुंचे हुए है। इस दौरान एयरपोर्ट में सैकड़ों की संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए खुद बीजेपी के बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंचे। स्वागत के बाद सिंधिया तमाम बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे। बता दें कि सिंधिया के स्वागत के लिए बीजेपी मुख्यालय को दुल्हन जैसा सजाया गया है। सिंधिया सबसे पहले बीजेपी मुख्यालय में राजमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद मंच से हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को किया लंच पर आमंत्रित

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को शुक्रवार को लंच के लिए आमंत्रित किए हैं।। कल दोपहर 2.30 बजे नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर सिंधिया लंच करेंगे। वहीं भाजपा कार्यालय में माधवराव सिंधिया की फोटो लगाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से पहले जनसंघ से सांसद चुने गए थे माधवराव सिंधिया।